आईपीएल 2021 के लिए आज का दिन बहुत खास है. आज इसका फाइनल खेला जाना है. छह टीमें आईपीएल से बाहर हो गई हैं और दो ही टीमें बची हैं. अब इन्हीं में से कोई एक टीम विजेता बनेगी. फाइनल में एक तरफ होगी एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और दूसरी ओर इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स. ये दोनों ही टीमें इससे पहले भी आईपीएल का खिताब जीत चुकी हैं. सीएसके ने तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. वहीं केकेआर ने दो बार ट्रॉफी अपने नाम की है. आज का मैच इसलिए तो खास है ही कि फाइनल है, वहीं इसलिए भी खास है क्योंकि आज एमएस धोनी का अपनी कप्तानी में ये 300वां मैच होगा. यानी आज जब वे टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे तो 300वें टी20 मैचों में कप्तानी कर रहे होंगे.