IPL 2021 : CSK और MI का आमना सामना, माही बनाम हिटमैन का रोमांच आज

author-image
Pankaj Mishra
New Update

आईपीएल का खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें दो सबसे सफल टीमें हैं और आज इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का श्रीगणेश होने जा रहा है. सीएसके की टीम सात मैचों में पांच जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि मुंबई की टीम सात मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक लेकर चौथे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस की शुरुआत धीमी होती है, लेकिन वे टूर्नामेंट के अंत में अपने प्रदर्शन को धार देती है. इस सीजन में वह अपने छठे और सातवें मैच में हावी हुए लेकिन तभी कोरोना के कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह किस तरह शुरुआत करते हैं. मुंबई के पास दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जो अभी-अभी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल कर लौटे हैं. तो आज इस वीडियो में आज के मैच के बारे में ही बात करेंगे, लेकिन इससे पहले कि ये वीडियो आगे बढ़े, अभी के अभी हमारे चैनल nn sports को सबस्‍क्राइव कीजिए और बेल आइकन पर भी प्रेस कर दें.

Advertisment
Advertisment