New Update
Advertisment
आईपीएल 2021 से ठीक पहले कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. आईपीएल का पहला मैच तो नौ अप्रैल को चेन्नई में होगा, लेकिन इसके बाद अगले ही दिन यानी दस अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस दिन चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच होगा और दोनों टीमों के खिलाड़ी इस वक्त मुंबई में ही हैं. लेकिन मैच से चंद दिन पहले मुंबई में कोरोना और भी ज्यादा खतरनाक हो गया है. अब पता चला है कि वानखेड़े स्टेडियम के कुल तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार दो ग्राउंड स्टॉफ और एक प्लम्बर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसकी पुष्टि एमसीए की ओर से कर भी दी गई है.