आईपीएल 2021 का काउंटडाउन शुरू हो गया है और चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपना कैंप भी लगा लिया है. चेन्नई सुपरकिंग्स के कुछ खिलाड़ियों ने कैंप में प्रैक्टिस की जिसमें कप्तान एम एस धोनी के साथ साथ आंबाती रायडू, रितुराज गायकवाड जैसे खिलाड़ी शामिल है. कुछ ही दिनों में दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना भी जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे. वहीं रवींद्र जडेजा भी बुहत जल्द टीम से जुड़ेंगे. टीम के कोच फ्लेमिंग और बाकी विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ 18 मार्च तक चेन्नई पहुंच जाएगा. चेन्नई सुपरकिंग्स का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को मुंबई में खेला जाएगा.