एक तरफ दुनिया की सबसे बड़ी कही जाने वाली क्रिकेट लीग, आईपीएल 2021 के ऑक्शन की तैयारी चल रही है. टीमें अपने अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं कि वे किस खिलाड़ी को अपने पाले में शामिल करें, वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने को लेकर संकट के बादल छाने लगे हैं. आईपीएल में भारत के बाद सबसे ज्यादा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ही शामिल होते हैं. आईपीएल 2020 में तो दो टीमों के कप्तान भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे, हालांकि इस बार राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को न केवल कप्तानी से हटा दिया है, बल्कि टीम से भी बाहर कर दिया है. वहीं डेविड वार्नर अभी भी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बने हुए हैं.
#IPL2021 #IPLAuction2021 #CricketAustralia,