IPL 2021: 3 idiots ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स में भी है एक रणछोड़दास

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
Advertisment

आप सभी ने बॉलीवुड की फेमस फिल्म 3 idiots जरुरत देखी होगी, जिसमें आमिर खान ने रणछोड़दास के साथ फुंसुक वांगड़ू का किरदार निभाया था. आमिर खान उस फिल्म में आपको ज्ञान देते हुए नजर आए थे. रणछोड़दास का किरदार निभाते हुए बार बार ये कहा गया था काबिल बनो कामयाबी के पीछे मत भागो कामयाबी खुद झख मारकर आपके पीछे आएगी. अब ऐसा ही कुछ दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने वाले भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे का कहना है

      
Advertisment