IPL 2021 RCB Update News : हाल ही में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और आईपीएल टीम मुंबई इंडिया के बड़े खिलाड़ियों में शुमार जसप्रीत बुमराह ने शादी की है. इसीलिए वे भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टी20 सीरीज और वन डे सीरीज में टीम के साथ नहीं हैं. जसप्रीत बुमराह अब आईपीएल 2021 में ही मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर ये भी सामने आ रही है कि मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह के बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्पिनर एडम जैम्पा भी शादी करने जा रहे हैं. इसलिए वे आईपीएल 14 के शुरुआती कुछ मैचों में अपनी टीम आरसीबी के लिए नहीं खेल पाएंगे. हालांकि संभावना है कि वे कुछ मैचों के बाद भारत आएंगे और टीम के साथ जुड़ जाएंगे. इस पूरे मामले की जानकारी तब पता चली, जब आरसीबी के कोच माइक हेसन का एक वीडियो सामने आया, जिसमें माइक हेसन ने पूरी जानकारी दी.