आईपीएल का मंच फिर से सजने के लिए तैयार है. सीपीएल खेल रहे खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी खिलाड़ी यूएई पहुंच चुके हैं, जहां बाकी सीजन खेला जाएगा. आरसीबी के लिए ये आईपीएल एक बार फिर से खास होने जा रहा है. विराट कोहली अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाए हैं. इस बार टीम ने पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन किया था और संभावना है कि आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रहेगा. इस बीच आरसीबी के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक और विराट कोहली के सबसे अच्छे दोस्तों में से एक एबी डिविलयर्स ने भी यूएई पहुंचकर अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इस बीच आरसीबी के लिए अच्छी खबर ये है कि एबी डिविलियर्स ने एक प्रैक्टिस मैच में जिस तरह की बल्लेबाजी की है, उससे आरसीबी के फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. अगर यही फार्म आईपीएल में जारी रहा तो फिर विरोधी टीम के गेंदबाजों की हालत खराब होने वाली है.