New Update
Advertisment
आईपीएल 2021 के मैच लगातार खेले जा रहे हैं. हालांकि ये आधा आईपीएल है, इसलिए अग लीग मैच समापन की ओर हैं. इस बीच अब सभी की नजर प्लेऑफ पर है. प्लेऑफ माने आठ में से टॉप की चार टीमें, जो आगे जाएंगी और उन्हीं में से कोई एक टीम खिताब जीतेगी. प्लेऑफ को लेकर हमेशा से ही क्रिकेट फैंस के बीच कौतूहल का विषय बना रहा है. फैंस ये जरूर जानना चाहते हैं कि उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर रही है या नहीं. क्या उनकी पसंदीदा टीम आगे जाकर खिताब जीतेगी या फिर उसका सफर यहीं पर खत्म हो रहा है. अब आईपीएल 2021 में 13 लीग मैच बाकी है, इसके बाद क्वालीफायर, एलीमनेटर और फाइनल मैच खेला जाएगा.