आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच सितंबर से लेकर अक्टूबर तक यूएई में होगा, इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से पहले ही ऐलान कर दिया गया है. साथ ही अब ये भी तय हो गया है कि टी20 विश्व कप 2021 भी भारत में नहीं होगा, इसे भी यूएई शिफ्ट किया जा रहा है. हालांकि अब सभी को इंतजार है तो आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों के शेड्यूल का, जो जल्दी जारी किया जा सकता है. इसके साथ ही बीसीसीआई अब आईपीएल 2022 की तैयारी में लग गया है. क्योंकि अगर समय पर हुआ तो ये आईपीएल भी ज्यादा दूर नहीं है.