IPL 2020 : मैदान पर कब उतरेगी Virat Kohli की RCB| Aaron Finch| AB de Villiers

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

IPL| IPL 13| latest IPL news| RCB| Royal Challengers Bangalore| RBC journey in IPL| Virat Kohli| Yuzvendra Chahal| Chris Maurice| Isuru Udana| Ken Richardson| Dale Steyn| Shahbaz Nadeem| Pawan Negi| Moin Ali| Aaron Finch| AB de Villiers|

आईपीएल के पहले मैच में अब ज्‍यादा वक्‍त नहीं बचा है. आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. इसके लिए सभी टीमें पिछले हफ्ते ही यूएई पहुंचना शुरू हो गई थी, लेकिन वे छह दिन का अपना क्‍वारंटीन का वक्‍त पूरा कर रही थीं. लेकिन अब धीरे धीरे क्‍वारंटीन का वक्‍त पूरा हो रहा है और टीमों ने प्रैक्‍टिस के लिए मैदान पर उतरना भी शुरू कर दिया है. अब विराट कोहली की कप्‍तानी वाली टीम आरसीबी की है. विराट कोहली की टीम कब से प्रैक्‍टिस के लिए उतरने वाली है और टीम के कोच क्‍या कह रहे हैं, आज इसी की बात करेंगे.#RCB #IPL13 #RoyalChallengersBangalore

      
Advertisment