आईपीएल 2020 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा. अब तक आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने छह मैचों में सिर्फ दो में ही जीत हासिल की हैं, वहीं बेंगलोर ने पांच मैचों में तीन जीत हासिल की है. चेन्नई सुपरकिंग्स को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली थी. यह हार टीम को काफी खल सकती है, क्योंकि यह हार जीत के करीब पहुंचकर मिली थी. एक समय जीतती दिख रही चेन्नई सुपरकिंग्स ने आखिरी के ओवरों में लगातार विकेट खोकर मैच गंवा दिया था.