IPL 2020 : एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित का परिवार जाएगा UAE!

author-image
Harish Saxena
New Update
Advertisment

IPL 2020| IPL 13| IPL Update| IPL Rules| IPL Update News| Family of Players in IPL| BCCI| IPL Governing Council| MS Dhoni| Sakshi Dhoni| Zeeva Dhoni| Virat Kohli| Anushka Sharma| Rohit Sharma| Ritika Sajdeh|

बीसीसीआई को इस साल के आईपीएल यानी आईपीएल 2020 को यूएई में कराने की सरकारी मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही आठ फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए जांच प्रोटोकॉल और क्‍वारंटीन शुरू करके अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि इस बीच पता चला है कि बीसीसीआई को लिखित में मंजूरी अगले कुछ दिनों में कभी भी मिल सकती है. अब तक की जानकारी के अनुसार ज्यादातर फ्रेंचाइजी बीसीसीआई के आदेश के अनुसार 20 अगस्त के बाद बेस के लिए रवाना होंगी. चेन्नई सुपरकिंग्स 22 अगस्त को रवाना होने के लिए तैयार है. मुंबई इंडियंस ने अपने भारतीय खिलाड़ियों को अपने बेस पर क्‍वारंटीन में रख दिया है

#IPL2020 #IPL13 #IPLUpdate

      
Advertisment