News Nation Logo

IPL 2020 : किंग्स इलेवन पंजाब के लिए करो या मरो की जंग

Updated : 26 October 2020, 05:26 PM

आईपीएल-13 में आजकोलकाता नाइट राइर्डस (KKR)के सामनाकिंग्स इलंवन पंजाब (KXIP)से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा. दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं. कोई भी टीम हारना नहीं चाहेगी क्योंकि यह उनके प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के अभियान को पीछे धकेल देगी. दोनों ने लीग में अभी तक एक समान 11-11 मैच खेले हैं, लेकिन दो अंकों का फासला दोनों टीमों के दरमियान है. कोलकाता 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है वहीं पंजाब 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है.