New Update
IPL 2020| IPL 13| IPL latest news| IPL Big News| IPL Breaking News| IPL News| BCCCI| IPL 2020 Schedule| Team India| Sourav Ganguly|
Advertisment
आईपीएल को एक नया अपडेट सामने आया है. संभावना जताई जा रही है कि सितंबर में आईपीएल होगा. इसकी तारीखों के बारे में भी पता चला है. यह सारी जानकारी हम आपको देंगे. दुनिया भर की निगाहें जिस टूर्नामेंट पर टिकी हुई हैं, वह दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल है. आईपीएल होगा या नहीं होगा, होगा तो कब और कैसे होगा, इसको लेकर अभी तक बीसीसीआई की ओर से कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा गया है. लेकिन अब पता चल रहा है कि आईपीएल इसी साल सितंबर से शुरू हो जाएगा, जो नवंबर तक चल सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल का 13वां सीजन 26 सितंबर से शुरू होकर आठ नवंबर तक चलेगा.
#IPL2020 #IPL13 #IPLlatestnews