Advertisment

IPL 2020 : CSK, KKR और DC ने बनाया मास्टर प्लान

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

ipl| ipl 2020|IPL news| ipl teams| IPL Auction| ipl matches| ipl net bowlers| cricket| BCCI|

आईपीएल 2020 की तैयारी अब जोरों पर चल रही है. आईपीएल यूएई में होने जा रहा है और इसका पहला मैच 19 सितंबर को होगा और 10 नवंबर को खेला जाएगा. इस बीच खबर यह है कि इस बार आईपीएल के लिए टीमें अपने साथ उन खिलाड़ियों को तो ले ही जाएंगी, जिनको उन्‍होंने खरीदा है, लेकिन अब खिलाड़ियों की प्रैक्‍टिस के लिए कुछ युवा खिलाड़ियों के जाने की भी बात हो रही है. इससे नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अच्‍छा मौका मिलेगा. अब आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों का सिलेक्‍शन भी शुरू कर दिया है. इससे उम्‍मीद की जानी चाहिए कि युवाओं की कहीं न कहीं लॉटरी लग सकती है.  इसको लेकर क्‍या कुछ तैयारियां हो रही हैं, इसी पर आज बात करेंगे और पूरी जानकारी भी आपको देंगे.

#ipl #ipl2020 #IPLnews

Advertisment
Advertisment
Advertisment