Suresh Raina| IPL 2020| IPL 13| Suresh Raina IPL| CSK| Chennai Super Kings| MS Dhoni| IPL Update| IPL News| IPL Breaking news|
आईपीएल 2020 की बड़ी खबर सामने आ रही है. पता चला है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार खिलाड़ी और हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रैना आईपीएल से बाहर हो गए हैं. वे आईपीएल शुरू होने से पहले ही वे वापस भारत लौट रहे हैं. बताया जा रहा है कि सुरेश रैना पारिवारिक कारणों के चलते आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. सुरेश रैना की आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से अब से कुछ देर पहले एक ट्वीट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि सुरेश रैना निजी कारणों के चलते वापस भारत लौट रहे हैं.#SureshRaina #IPL2020 #IPL13