आईपीएल 2020 में अब तक 50 मैच खेले जा चुके हैं. अब केवल छह ही लीग मैच बचे हुए हैं, लेकिन अभी तक प्लेआफ में जाने वाली चार टीमों का फैसला नहीं हो पाया है. अभी तक केवल चार बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ही प्लेआफ के लिए ऑफिशियली क्वालीफाई कर पाई है. वहीं मजेदार बात तो ये भी है कि अभी तक केवल तीन बार की चैंपियन एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ही है, जो प्लेआफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है, बाकी तीन जगह के लिए छह टीमें अपना अपना दावा पेश कर रही हैं. अब बचे हुए लीग मैच बहुत ज्यादा अहम होने वाले हैं. अचानक से किसी भी टीम को खुशी मिलेगी और कोई खाली हाथ रह जाएगा.