IPL 13 : UAE का इतिहास सट्टेबाजों और मैच फिक्सरों के लिए मशहूर, जानिए अपडेट

author-image
Sahista Saifi
New Update

IPL 2020| IPL 13| Indian Premier League| match fixing in IPL| betting in IPL| BCCI| Anti Corruption Unit| ACU| Ajit Singh| betting in UAE| match fixing in UAE

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2020 संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में होगा. लेकिन आपको याद होगा कि एक वक्‍त में शारजाह, दुबई जैसे शहर मैच फिक्‍सिंग और सट्टेबाजी के लिए काफी मशहूर हुआ करते थे.  जब भी कहीं भी मैच फिक्‍सिंग का नाम आता तब शारजाह और दुबई का नाम न आए, यह होता नहीं था. ऐसे में आईपीएल फिर वहीं पर हो रहा है, जो जगह इसके लिए बदनाम रही है. क्‍या अभी भी मैच फिक्‍सिंग हो रही है, क्‍या दुबई  और शारजाह सही शहर हैं और इसे रोकने के लिए क्‍या कुछ किया जाएगा. इसकी को लेकर हम आज बात करेंगे.

#IPL2020 #IPL13 #IndianPremierLeague

Advertisment