News Nation Logo

INDvsENG : कौन जीतेगा आज का मैच, या फिर ड्रॉ की संभावना

Updated : 09 February 2021, 08:59 AM

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहले टेस्‍ट का आज आखिरी दिन है. आज जहां एक और टीम इंडिया को पूरे दिन में 381 रनों की जरूरत है, वहीं इंग्‍लैंड को मैच जीतने के लिए भारत के बचे हुए नौ विकेट गिराने होंगे. मैच का नतीजा कुछ भी हो सकता है, मैच अभी भी पूरी तरह से खुला हुआ है. चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले ही मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज में बढ़त लेने की कोशिश करेंगी. हालांकि इस बीच संभावना ये है कि मैच ड्रॉ यानी बराबरी पर खत्‍म हो जाए. टीम इंडिया के सामने इंग्‍लैंड ने कुल 420 रनों का लक्ष्य रखा है. इसमें से टीम इंडिया पहले ही दिन 39 रन बना चुकी है, हालांकि पहले ही दिन हिटमैन रोहित शर्मा का विकेट चला गया और टीम इंडिया ने पहला विकेट भी गवां दिया. मैच की पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी रोहित शर्मा सस्‍ते में आउट हो गए. अब आखिरी दिन अभी भी भारतीय टीम को 381 रनों की जरूरत है.