चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. अब टीम इंडिया के लिए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना भी मुश्किल हो गया है. इंग्लैंड ने भारत को पहले मैच में 227 रन से हराया. वैसे तो टीम इंडिया की हार पहले ही तय हो गई थी, लेकिन जैसे ही कप्तान विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर आउट हुए, उसके बाद उम्मीद भी खत्म हो गई थी. टीम इंडिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 420 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम 192 ही बना सकी. अब इसी चेन्नई के चेपक के मैदान पर दूसरा मैच भी होगा. विराट कोहली के अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में क्रीज पर नहीं टिक पाया. एक तरफ विराट कोहली छोर संभाले हुए थे, दूसरी ओर बल्लेबाज आते और जाते रहे.