भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो गई है. टीम इंडिया ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच हार गई थी, लेकिन इसके बाद लगातार तीन मैच जीत लिए. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अगर भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो इसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीरीज के टॉप तीन बल्लेबाज और टॉप तीन गेंदबाजों की बात करें तो इसमें दिल्ली कैपिटल्स के तीन खिलाड़ी शामिल हैं, वहीं एक खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के हैं.