ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 51 रनों से हरा दिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारत पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 338 रन ही बना पाई. लेकिन टीम इंडिया को क्या हो गया है, टीम लगातार दूसरा वन डे भी हार गई, वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने क्या किया जो सीरीज पर कब्जा कर लिया. आज इसी पर बात करेंगे.