New Update
भारत की टीम इस समय UAE में वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने के लिए जान लगा रही है. हर मैच करो या मरो का है. ऐसे में टीम से जुड़ा फैसला भारत में हो गया है. चीन की दीवार के बाद भारत में भी एक दीवार है और उसे हम सभी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम से जानते हैं. जी. राहुल द्रविड़ कल भारत के हेड कोच (Head Coach) बना दिए गए हैं.
Advertisment