एशिया कप 2018 के जिस मैच का सबको इंतजार था वो अब से महज कुछ घंटों के बाद दुबई के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा जहां दो सबसे बड़े दुश्मन भारत और पाकिस्तान (IND Vs PAK) के बीच मुकाबला होगा। भारत-पाकिस्तान (IND Vs PAK) के बीच सीमा पर तनाव के बाद सिर्फ आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट में ही दोनों टीमों की भिड़ंत हो पाती है जिसका दर्शक चाहे दिल्ली के हो या इस्लामाबाद के बेसब्री से इंतजार करते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच अंतिम सीरीज साल 2012-13 में खेली गई थी जिसमें 3 वनडे और 2 टी 20 मैच खेले गए थे।