भारत बनाम इंग्लैंड : विराट कोहली से एक शतक का इंतजार, उसके बाद होगा ये काम

author-image
Ritika Shree
New Update
Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी की नजर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर रहने वाली है, जिनका बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है. विराट कोहली इस वक्त शतकों के शिखर पर हैं, लेकिन इसके बाद भी अभी उन्हें कई कीर्तिमान तोड़ने हैं. विराट कोहली ने साल 2019 के नवंबर से अब तक एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं लगाया है. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के पास एक और मौका है कि वे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ें. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अब तक 70 शतक लगा चुके हैं. वहीं रिकी पोटिंग के नाम 71 शतक हैं. पिछले काफी समय से इंतजार हो रहा है कि विराट कोहली कम से कम दो शतक लगाकर रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ें, लेकिन ये इंतजार अभी तक पूरा नहीं हो रहा है.

      
Advertisment