भारत बनाम इंग्‍लैंड : लॉर्ड्स में टीम इंडिया की राह नहीं है आसान, जानिए क्‍या है मुश्‍किल

author-image
Pankaj Mishra
New Update

भारत और इंग्‍लैंड के बीच चल रही टेस्‍ट सीरीज में आज से दूसरा टेस्‍ट शुरू हो गया है. इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हालांकि पहले ही मैच की तरह इस बार भी बारिश ने पहले ही दिन टॉस से पहले खलल डाला. इसलिए टॉस होने में कुछ देर का विलंब हुआ. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था. भारतीय टीम ने शार्दुल ठाकुर की जगह इस मैच में इशांत शर्मा को मौका दिया है. बाकी टीम ने कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. यानी एक बार फिर कप्‍तान विराट कोहली ने स्‍पिनर रविचंद्रन अश्‍विन को टीम में नहीं रखा है. दूसरा टेस्‍ट लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस मैदान पर टीम इंडिया के आंकड़े काफी खराब हैं. यानी टीम ने यहां ज्‍यादा मैच नहीं जीते हैं.

Advertisment
Advertisment