भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट : टीम इंडिया का 89 साल का इंतजार होगा खत्म !

author-image
Pankaj Mishra
New Update

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट का आज पांचवां दिन है. यानी आज टेस्ट मैच का आखिरी दिन है. खास बात ये है कि आज मैच के तीनों परिणाम संभव दिख रहे हैं. टीम इंडिया मैच जीत सकती है. इंग्लैंड की टीम भी मैच अपने नाम कर सकती है. वहीं ये भी संभव है कि मैच ड्रॉ पर समाप्त हो जाए. भारतीय टीम को आज चौथी पारी में जीत के लिए 157 रन बनाने होंगे, जबकि उसके नौ विकेट अभी सुरक्षित हैं. वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए भारत के नौ विकेट गिराने होंगे. जब चौथे दिन का खेल खत्म हुआ, तब रोहित शर्मा 12 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे. टीम इंडिया की जीत में इन दोनों की खास भूमिका होने वाली है. आज का मैच काफी रोचक होगा, इसकी पूरी उम्मीद है.

Advertisment
Advertisment