टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 world cup) शुरू हो चुका है. 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (India-pakistan Match) के बीच मैच है. इस मैच पर करोड़ों लोगों की निगाहें होंगी. भारतीय टीम में एक-एक खिलाड़ी पर टीम की निगाह होंगी. वहीं, इस दिन महेंद्र सिंह धोनी के प्रदर्शन पर भी निगाह होगी. चौंकिए नहीं, महेंद्र सिंह धोनी बल्ला लेकर मैदान पर नहीं उतरने वाले लेकिन धोनी का प्रदर्शन बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है.
#India-Pakistan Match #Dhoni #T-20 world cup