India Pakistan Match: पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों को निपटा दिया तो भारत की जीत पक्की

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

भारत और पाकिस्तान (India Pakistan Match) के बीच 24 अक्टूबर को मैच होना है. टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में यह बहुत हाईवोल्टेज मैच होगा. जब से टी-20 वर्ल्ड कप का अनाउंसमेंट हुआ है, भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों को सबसे ज्यादा इंतजार इसी मैच का है. यह क्रिकेट का इतिहास रहा है कि जब भी भारत और पाकिस्तान ने बीच मैच होता है तो दर्शकों की संख्या जबर्दस्त होती है और जब बात वर्ल्ड कप की हो तो मैच और ज्यादा खास हो जाता है. कई क्रिकेट प्रेमी तो यहां तक कहते हैं कि भारत कप जीते या न जीते लेकिन पाकिस्तान से जरूर जीते. पाकिस्तान में भी वहां के क्रिकेट प्रेमी कुछ इसी तरह की बात कहते हैं. अब 24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी.

#IndiaPakistanMatch #PlayersofPakistan #T20WorldCup #IndiaVictory

      
Advertisment