IND vs SL : संजू सैमसन ने अपने डेब्‍यू वन डे में बना दिया कीर्तिमान

author-image
Pankaj Mishra
New Update

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज खेल जा रहा है. टीम इंडिया ने इस मैच में छह बदलाव किए हैं. बड़ी बात ये है कि मैच में पांच ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला, जो वन डे में अपना डेब्‍यू कर रहे हैं. इसमें एक खिलाड़ी विकेट कीपर बल्‍लेबाज संजू सैमसन भी हैं. संजू सैमसन ने आज टीम इंडिया के लिए अपना पहला वन डे मैच खेला. इस मैच में खेलने के साथ ही संजू सैमसन ने एक नया कीर्तिमान भी बना दिया है. संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू करने के 2196 दिनों के बाद वन डे डेब्‍यू किया. इस मामले में विश्‍व में सबसे बड़े रिकॉर्ड की बात करें तो ये वेस्‍टइंडीज के एनक्रूमा बोनर के नाम हैं, जिन्‍होंने 3407 दिन बाद डेब्‍यू किया था.

Advertisment
Advertisment