टी20 विश्व कप 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया और सीधे फाइनल की टिकट पक्की कर ली. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को मात दी और उसने भी फाइनल में जगह सुरक्षित कर ली. अब टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा. ये मैच 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी दिन रात को पता चल जाएगा कि इस साल का टी20 चैंपियन कौन है. विश्व कप का फाइनल खेलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. इसके लिए टीम का भी ऐलान कर दिया गया है, लेकिन फाइनल से पहले ही न्यूजीलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है.