IND vs ENG : चौथे टेस्‍ट में क्‍या होगी Team India की Playing XI

author-image
Pankaj Mishra
New Update

भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेल जा रही सीरीज के अब चौथे मैच की बारी है. तीन मैच सीरीज के हो चुके हैं, जिसमें से एक एक मैच दोनों टीमों ने जीत लिया है. वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है. यानी सीरीज इस वक्‍त 1-1 की बराबरी पर है. अभी सीरीज के दो और मैच बाकी हैं. चौथा मैच शरू होने में अब दो दिन बचे हैं. ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि सीरीज का चौथा मैच जीतकर सीरीज को अपने कब्‍जे में करने की ओर कदम बढ़ाया जाए. हालांकि सीरीज के तीसरे मैच में जिस तरह से टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है, उससे उसके लिए ये काम इतना भी आसान नहीं है. टीम में इस मैच के लिए कुछ बदलाव भी देखने के लिए मिल सकते हैं. कम से कम एक से लेकर दो बदलाव की पूरी संभावना है. देखना होगा कि कप्‍तान विराट कोहली, कोच रवि शास्‍त्री और बाकी टीम मैनेजमेंट इस पर क्‍या फैसला लेता है.

Advertisment
Advertisment