भारत और इंग्लैंड की बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज हो गया है और पहला टेस्ट चेन्नई में हुआ था जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. अब दूसरा टेस्ट भी चेन्नई के मैदान पर होने वाला है और उसके लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है. टीम इंडिया के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है क्योंकि इसके नतीजे से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तस्वीर साफ होगी. इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने जमकर प्रैक्टिस की जिसमें कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों को क्लास दी और अगले टेस्ट मैच के लिए रणनीति बनाई. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दो मैच चेन्नई में होने वाले हैं जबकि इसके बाद अहमदाबाद में टेस्ट खेले जाएंगे. अहमदाबाद में एक टेस्ट मैच डे नाइट होने वाला है.