भारत और इंग्लैंड की टी-20 सीरीज चल रही है और पांच मैच की सीरीज में अभी तक दोनों टीमों ने दो दो मैच जीत लिए हैं. टी-20 सीरीज के बाद दोनों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके सभी मैच पुणे में होने वाले हैं. अब टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस वनडे टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू करने का मौका दिया गया है. इसी के साथ विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान रहेंगे जबकि उपकप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से दौरा शुरू हुआ था जिसमें भारत ने 3-1 से मेहमान टीम को हराया था.