इंग्लैंड और भारत के चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. दूसरा दिन का खेल खत्म हो गया है और इंग्लिश टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 555 रन बना लिए हैं. इसी बीच जो रुट ने दोहरा शतक लगाया और अपने करियर की पांचवीं डबल सेंचुरी ठोकी. ये जो रुट का 100वां मैच है. जो रुट ने तीन दोहरे शतक देश में लगाए हैं जबकि दो देश के बाहर लगाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ साल 2016 में जो रुट ने 254, हाल ही मे श्रीलंका दौरे पर गॉल टेस्ट मैच में 228 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टम में साल 2019 में 226 और श्रीलंका वहीं भारत के खिलाफ भी दोहरा शतक लगा दिया है.