New Update
Advertisment
भारत और इंग्लैंड के बीच अब चार टेस्ट मैच की सीरीज का डे नाइट मैच होने वाला है. भारत को डे नाइट का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन हॉम कंडिशन में उन्हें फायदा हो सकता है. इंग्लैंड और भारत की सीरीज इस वक्त एक एक से बराबर है और दो बाकी बचे टेस्ट अहमदाबाद में होने वाले हैं. सीरीज का तीसरा और पहला डे नाइट मैच 24 फरवरी से शुरू होने वाला है. यहां हम बात करने वाले डे नाइट टेस्ट के इतिहास के बारे में और आपको बताएंगे कि भारत ने अभी तक किसके के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट खेला है.