भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज की तीसरा टी-20 मैच मंगलवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा. पहला टी-20 मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत था जबकि दूसरा मैच भारत ने सात विकेट से अपने नाम किया था. टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 में जबरदस्त वापसी करते हुए मेहमान टीम को धूल चटाई थी. अहमदाबाद का स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा मैदान है और इस मैदान पर फैंस को आने की अनुमति दे दी गई थी. टी-20 से पहले खेले गए दो टेस्ट मैच में फैंस को आए थे जबकि टी-20 सीरीज भी फैंस को आने की इजाजत थी. लेकिन अब बाकी सीरीज के तीन टी-20 में फैंस को अनुमति नहीं है.