भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का अब चौथा टी-20 होने वाला है. पहला मेहमान टीम ने जीता जबकि दूसरा मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किया और सीरीज को अभी एक एक से बराबर की थी. हालांकि तीसरे टी20 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. अब बारी चौथे टी-20 की है और अगर भारत को सीरीज में बने रहना है तो हर हाल में जीत जरुरी होगी . भारत को पहले टी20 मुकाबले में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसने इंग्लैंड को दूसरे मैच में सात विकेट से हराया था. तीसरे मैच में टीम इंडिया को मजबूत माना जा रहा था लेकिनऔर कप्तान विराट कोहली अर्धशतक पूरा किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड ने आठ विकेट से मैच जीत लिया था.