IND vs AUS: Australia के खिलाफ चलता है Virat Kohli का बल्ला, T20 World Cup में भी उम्मीद

author-image
Gunjan Gupta
New Update
Advertisment

विराट कोहली(Virat Kohli) के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया(Australia) के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय(T20 Internationals) मुकाबलों में 718 रन निकले हैं. ये किसी भी टीम के खिलाफ एक खिलाड़ी के सबसे ज्यादा टी-20 रन हैं. विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक टी-20 स्कोर 90 रनों का है. विराट ने अपनी फॉर्म वापसी का ऐलान अफगानिस्तान(Afghanistan) के खिलाफ 61 गेंदों में 122 रनों की पारी खेलकर कर दिया है. विराट का बल्ला चलना भारत(India) के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज ही नहीं बलकि टी-20 विश्व कप(T20 World Cup) में भी काम आएगा.

#IndiaVSAustralia #T20 #RohitSharma #JaspritBumra

      
Advertisment