बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अगला मैच सात जनवरी से होने वाला है लेकिन उससे पहले बायो सिक्योर प्रोटोकॉल को तोड़ने की खबरें सामने आ रही है. रिपोर्ट्स सामने आई थी कि भारत के पांच खिलाड़ी रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ शामिल थे ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. जिसके बाद बताया गया कि दोनों बोर्ड इसकी छानबीन कर रहे हैं. हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा साफ किया गया है कि खिलाड़ियों ने किसी प्रकार का नियम नहीं तोड़ा है.