टीम इंडिया को पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था वो इसलिए क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया था. पहला टेस्ट खत्म हो चुका है और अब विराट कोहली बाकी तीन मैच नहीं खेलने वाले हैं दूसरी ओर एक और बड़ी खबर सामने आई रही है कि अब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी नहीं खेलने वाले हैं. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का दायें हाथ की कलाई में फ्रैक्चर के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के बाकी बचे तीन मैचों के लिए टीम से बाहर होना तय है, जिससे मोहम्मद सिराज को डेब्यू का मौका मिल सकता है.