दूसरे सेशन में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी करनी शुरू की. 65 रनों से दूसरे सेशन की शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्लो स्टार्ट करते हुए पारी को आगे बढ़ाया. ट्रेविस हेड और लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. हालांकि 124 रनों के स्कोर पर बुमराह ने एक और झटका दिया. बुमराह ने 38 रनों पर खेल रहे ट्रेविस हेड को पलेवियल की राह दिखाई इसके बाद लाबुशेन को डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज ने 48 रनों के स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच करवाया. इसी के साथ लाबुशेन अपने अर्धशतक से चूंक गए जबकि सिराज ने अपना पहला विकेट लिया. दूसरे सेशन के खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 136 रन पांच विकेट के नुकसान पर बनाए.