New Update
Advertisment
टीम इंडिया भले की वनडे सीरीज में 2-0 से पीछे लेकिन अब उनके लिए अच्छी खबर ये है कि उनकी जीत आखिरी वनडे में अब पक्की दिख रही है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नड चोटिल हैं और उनका लास्ट वनडे खेलना तय है नहीं. खुद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा है था कि उन्हें नहीं लगता है कि डेविड वॉर्नर सीरीज के आखिरी वनडे में उपलब्ध रहेंगे.
#IndiavsAustralia2020 #3rdOdi #NNSports