ब्रिस्बेन टेस्ट का दूसरा सेशन खत्म हो गया है और ऑस्ट्रेलियाई टीम को टीम इंडिया के गेंदबाजों ने रन बनाने के लिए तरसा दिया है. दूसरे सेशन को मेजबान टीम ने 154 रन पर 3 विकेट के नुकसान पर खत्म किया. ऑस्ट्रेलिया ने 65 रनों के आगे से अपनी पारी को शुरु किया. आते ही मेजबान टीम ने कुछ शॉट्स लगाए लेकिन डेब्यू कर रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 87 के स्कोर के दौरान स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेज दिया. स्मिथ सेट होकर 36 रन बनाकर आउट हुए. स्मिथ के बाद मैथ्यू वेड बल्लेबाजी करने के लिए और उन्होंने धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ाया.इसी के साथ मार्नस लाबुशेन ने अपने सीरीज में एक और अर्धशतक लगा दिया.