भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket )ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहुंचने के बाद शनिवार को लंबे अरसे बाद ट्रेनिंग की. टीम गुरुवार को यहां आ गई थी. शुक्रवार का दिन टीम इंडिया (Team India) ने सिडनी ओलम्पिक पार्क होटल (Sydney Olympic Park Hotel ) में बिताया. टीम इस समय सिडनी ओलम्पिक पार्क के पुलमैन होटल में क्वारंटीन है. न्यू साउथ वेल्स की सरकार ने भारतीय टीम को क्वारंटीन में रहते हुए ट्रेनिंग करने की इजाजत दी है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शनिवार को जिम और रनिंग की.
#IndvsAus #TeamIndia #NNSports