Impact Player: BCCI लेकर आ रहा है नया नियम, बदल जाएगी T20 Cricket की तस्वीर

author-image
Gunjan Gupta
New Update

इस नियम के बाद टीम मैच के दौरान कभी भी एक खिलाड़ी को बाहर के एक इम्पैक्ट प्लेयर के साथ रिपलेस कर सकेगी, हालांकि किसी भी सूरत में इंनिंग्स में कुल 11 ही बल्लेबाज बैंटिंग कर सकेंगे. टीम को टॉस के समय ही प्लेइंग 11 के अलावा 4 सब्स्टिट्यूट खिलाड़ियों के नाम भी देने होंगे. इस नियम के बाद टी-20 क्रिकेट की सूरत बदल जाएगी. दर्शकों के लिए मुकाबलों को और दिलचस्प बनाना ही इस नियम का मुख्य उद्देश्य है.

Advertisment

#BCCI #BCCINewsRules #BCCIImpactPlayer

Advertisment