भारत श्रीलंका विश्‍व कप फाइनल 2011 पर अब ICC की नजर, ये रहा ताजा अपडेट

author-image
Yogendra Mishra
New Update

विश्‍व कप 2011 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए फाइनल मैच पर जो आरोप लग रहे हैं, वे अब बड़ा रूप लेते हुए दिख रहे हैं. आने वाले दिनों में ऐसा हो सकता है कि आईसीसी इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दे. भारत श्रीलंका मैच को लेकर अभी तक आईसीसी की ओर कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि आईसीसी इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है और हो सकता है कि पूछताछ का क्रम जल्‍द शुरू हो जाए. अब तक आईसीसी की ओर से इस मामले में साफ तौर पर और आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोप लगाने वाले श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री से पूछताछ की जा सकती है और इसके बाद ही आईसीसी तय करेगी कि मामले की जांच की जानी चाहिए या फिर नहीं. वहीं इससे पहले श्रीलंका के भी कई पुराने दिग्‍गज खिलाड़ी इस बात की मांग उठा चुके हैं कि आरोप लगे हैं तो जांच हो जानी चाहिए, ताकि सब कुछ साफ हो जाए.

Advertisment
Advertisment