Hitman Rohit Sharma ने शुरू की आउटडोर ट्रेनिंग, जानिए इंस्‍टाग्राम पर क्‍या लिखा

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

Rohit Sharma| Hitman Rohit Sharma| Rohit Sharma Return| Rohit Sharma Instagram| Rohit Sharma Training| Rohit Sharma Outdoor Training| ICC| BCCI| IPL 2020| IPL Update

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा लॉकडाउन के बाद पहली बार मैदान पर उतर आए हैं. रोहित शर्मा ने कोविड-19 लॉकडाउन के बाद अपनी पहली आउटडोर ट्रेनिंग की. रोहित शर्मा करीब पांच महीने बाद मैदान में वापसी कर रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन तो तीन महीने से ही ही लगा है, तो फिर रोहित शर्मा को पांच महीने कैसे हो गए. अब भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है और इस लिस्ट में हिटमैन रोहित शर्मा का भी नाम जुड़ गया. रोहित शर्मा ने रितिका सचदेह के साथ वर्कआउट सेशन में हिस्सा लिया और फिर पार्क भी गए. इन दोनों सेशन को पूरा करने के बाद रोहित ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर भी शेयर की. रोहित शर्मा ने अपना अंतिम क्रिकेट मैच न्यूजीलैंड में T20 सीरीज के दौरान खेला था.

#RohitSharma #HitmanRohitSharma #RohitSharmaReturn

      
Advertisment