क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज़ या बल्लेबाज़ की कामयाबी का अंदाजा उसके द्वारा प्राप्त की गई विकटों या फिर बनाये गए रनों की संख्या से लगाया जाता है, और अगर बात हो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की तो इस फॉरमेट में गेंदबाज़ों के लिए विकेट लेना काफी मुश्किल काम होता है. जैसा की आप भी जानते है डोमेस्टिक मैच में अपनी जगह बना लेने का मतलब यह कदापि नहीं होता कि आप इंटरनेशनल मैच में भी शानदार प्रदर्शन कर लेंगे. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए आपको अपने आप को अलग ढंग से तैयार करना पड़ता है. आज हम आपको यही बताने जा रहे है कि आखिर वें कौन -कौन से गेंदबाज़ है जिन्होंने से अपने शानदार प्रदर्शन से पुरुष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक क्रिकेट लिए हैं.
#wicket #cricket #ipl #starwars #ewok #t #usopen #sports #india #endor #returnofthejedi